फिर प्रेग्नेंट हैं सीमा हैदर, छठी बार बनेंगी मां, डॉक्टर ने बताया कब तक गूजेंगी सचिन मीणा के घर में किलकारी?

पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर आई है. सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. जी हां, सीमा हैदर फिर से प्रेग्नेंट है और वह छठी बार मां बनने जा रही है. सीमा की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सचिन मीणा ने ही यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करके फैंस को दी, वहीं उसने यह भी बताया कि सीमा फरवरी 2026 में उनके दूसरे बच्चे को जन्म देगी.

7 महीने की प्रेग्नेंट है सीमा हैदर

सचिन ने बताया कि पिछले साल मार्च महीने में सीमा ने उसके पहले बच्चे को जन्म दिया था, जो लड़की थी और उनका नाम मीरा है. सीमा फिर से 7 महीने की प्रेग्नेंट है और फरवरी महीने तक बच्चे का जन्म हो जाएगा. हाल ही में डॉक्टर से रुटीन चेकअप भी कराया है, जिसके बाद ही डॉक्टर ने डिलीवरी की तारीख दी और बताया कि सीमा और बच्चा दोनों ठीक हैं. थोड़ी कैल्शियम की कमी है, लेकिन डाइट लेने से वह कमी भी जल्दी दूर हो जाएगी.

2023 में भारत आई थी सीमा

बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर करीब 2 साल पहले वर्ष 2023 में नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थी. साथ में उसके 4 बच्चे भी आए थे. सीमा पबजी खेलती थी, जिस दौरान उसकी बातचीत रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से हुई. बात करते-करते दोनों दोस्त बने और दोस्ती प्यार में बदल गई. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। सचिन से शादी करने के लिए ही मीणा पाकिस्तान से भागकर नेपाल पहुंची और वहां सचिन से शादी करके भारत की बहू बनकर देश में एंट्री की.

शादी की फोटो से मचा बवाल

सीमा ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके पाकिस्तान में अपने परिवार को संदेश दिया, लेकिन फोटो वायरल होने के बाद बवाल हुआ और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा हैदर से पूछताछ की, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध पता नहीं चला. सीमा का पहला पति गुलाम हैदर चारों बच्चों के वापस चाहता है और उनकी कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है, वहीं सीमा ने भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया हुआ है.

Leave a Reply