दिवाली पर बेटे को भेजा होटल, फिर लगा लिया फंदा… 1.5 साल से पति से रह रही थी अलग!

दिवाली पर बेटे को भेजा होटल, फिर लगा लिया फंदा… 1.5 साल से पति से रह रही थी अलग

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विवाहिता ने दिवाली के दिन फंदा लगाकर जान दे दी. पहले उसने बेटे को होटल से खाना लाने के लिए भेजा. और बेटी को दूध लाने के लिए भेजा. फिर पीछे से यह खौफनाक कदम उठा लिया.

घटना टूंडला के गांव दिनौली की है. यहां 42 साल की रंजना देवी अपने 15 साल के बेटे सनी और 13 साल की बेटी रानी संग रह रही थी. पति पवन कुमार कथावाचक है. रंजना पति पवन से पिछले डेढ़ साल पहले अलग हो गई थी. दोनों में तलाक नहीं हुआ था. बस रंजना दोनों बच्चों संग अलग घर में रह रही थी. दिवाली से एक दिन पहले ही उसने अपने बेटे को बाइक भी दिलवाई थी.

पुलिस ने बताया- यह घटना सोमवार शाम साढ़े छह बजे की है. बेटा सनी खाना लेकर घर वापस पहुंचा तो उसने अपनी मां रंजना को पंखे पर लटका हुआ पाया. सनी की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए. सनी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पवन कुमार करीब डेढ़ वर्ष से घर नहीं आए हैं. रंजना देवी खेती करके परिवार का पालन-पोषण कर रही थी.

सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया

पुलिस ने बताया कि महिला अपने बच्चों के साथ रह रही थी. अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैय पुलिस को किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

सनी ने बताया कि दिवाली से एक दिन पहले ही मां ने उसकी मांग पर बाइक दिलाई थी. उन्होंने उसे होटल से खाना लाने के लिए भेजा था. उसकी बहन को गांव में दूध लाने के लिए भेज दिया. घर में जब कोई नहीं था तो उन्होंने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. मां की मौत के बाद दोनों बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Reply