
वो भाग रही थी… पीछे से उसका पति डंडा लिए दौड़ रहा था. कुछ कदम आगे कुआं दिखा, और उसने बिना सोचे-समझे छलांग लगा दी. पलभर में पति भी कुएं में जा कूदा.
ये कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि एक असली वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश के किसी ग्रामीण इलाके की है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला किसी विवाद के बाद अपने पति की मार से बचने की कोशिश कर रही है. वह चिल्लाते हुए दौड़ती है और सीधे पास बने कुएं में कूद जाती है.
पीछे-पीछे डंडा लिए उसका पति भी उसी कुएं में छलांग लगा देता है. यह सब इतना अचानक होता है कि वहां मौजूद लोग भी सन्न रह जाते हैं.
वीडियो की सच्चाई पर अभी सस्पेंस
बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के किसी गांव का है, लेकिन इसकी सही जगह और समय की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. न्यूज 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे यूपी का बताया जा रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जैसे ही ये वीडियो सामने आया लोगों की प्रतिक्रियाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. कुछ यूजर्स महिला के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं और इसे घरेलू हिंसा की दर्दनाक तस्वीर बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे ‘ड्रामा’ या ‘नकली वीडियो’ कह रहे हैं.
वीडियो कहां का है, इसमें दिख रहे लोग कौन हैं, इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है. लेकिन इस वीडियो ने लोगों को झकझोर दिया है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर हमारे समाज में घरेलू हिंसा कब खत्म होगी. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। फिलहाल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लोग इसकी सच्चाई जानने को उत्सुक हैं.





