
Shubman Gill: भारतीय टीम (Team India) ने आईसीसी विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) की तैयारी शुरू कर दी है. इसी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाकर शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा अभी 2 साल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें हटाकर युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया है.
शुभमन गिल (Shubman Gill) को पहले टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई और टेस्ट में शुभमन गिल का प्रदर्शन बतौर खिलाड़ी और कप्तान बेहद शानदार रहा था, लेकिन वनडे में शुभमन गिल की कप्तानी में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ वो कुछ खास नही कर सके तो उनकी कप्तानी जानी तय है.
Shubman Gill की जगह ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
शुभमन गिल (Shubman Gill) को रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट फ़ॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी, इस दौरान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में जाकर भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी पर खत्म किया. इस दौरान शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. शुभमन गिल ने इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीता दी.
वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) को इसके बाद रोहित शर्मा को हटाकर वनडे टीम का कप्तान बनाया गया, इस दौरान उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, पहले 2 मैचों में टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल कप्तानी में भटके हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान कई बार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उनका मार्गदर्शन करते हुए देखा गया था.
शुभमन गिल (Shubman Gill) अगर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ खास नही कर सके और टीम इंडिया को सीरीज गंवाना पड़ा तो उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया जाएगा. उनके जगह श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर हैं सबसे बेहतर विकल्प
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के वनडे कप्तान बनने के सबसे बेहतर विकल्प हैं. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में मुंबई को कई टूर्नामेंट में ट्रॉफी जितवाया है. मुंबई ने अजिंक्य रहाणे की जगह श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी थी और इस दौरान उन्होंने कई ट्रॉफी अपने नाम किया था.
श्रेयस अय्यर ने इसके अलावा आईपीएल में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली, केकेआर और पंजाब किंग्स की कप्तानी की है. इस दौरान उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने आईपीएल फाइनल खेला है, लेकिन जीत नही सकी थी, लेकिन केकेआर को उन्होंने अपनी कप्तानी में ट्रॉफी दिलाई थी. 2024 से श्रेयस अय्यर का कप्तानी में रिकॉर्ड बेहद शानदार है, उन्होंने 2024 में ही मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीताया था.




