IND vs SA सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, पिछला मैच जीतने के बावजूद भी बदला कप्तान, लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की वापसी

IND vs SA South Africa Team Temba Bavuma

IND vs SA: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, इस दौरे पर टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली है, लेकिन अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वापस भारत लौटेगी और उसके बाद भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने इस सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की कमान विश्व विजेता कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को सौंपी है. टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका को अभी हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल जीताया है.

टेम्बा बावुम की हुई भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम में वापसी

साउथ अफ्रीका को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल (ICC WTC Final 2023-25) जीताने वाले टेम्बा बावुमा चोट की वजह से अफ्रीकन टीम से बाहर थे, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका टीम में मौका नही दिया गया था, लेकिन अब वो चोट से वापसी कर चुके हैं और भारत के खिलाफ एक बार फिर अफ्रीकन टीम (IND vs SA) की अगुवाई करते नजर आने वाले हैं.

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीकन टीम का हिस्सा रहे डेविड बेडिंघम को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. टेम्बा बावुमा की उन्ही के जगह पर साउथ अफ्रीकन टीम में वापसी हुई है.

कब और कहां खेली जायेगी IND vs SA सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली ये 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत के मेजबानी में भारत में ही खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से शुरू होगा.

इस सीरीज से पहले भारत और अफ्रीका टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम ने आईपीएल के बाद 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे टीम इंडिया को 4 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. भारत ने अभी हाल ही में अपने घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता है.

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 का फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में खेला है, जहां उसे 1 मैच में जीत तो 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

IND vs SA: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम

टेम्बा बावुमा (c), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन.

Leave a Reply