
Team India Captain for ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत फरवरी में होगी, जिसका फाइनल मुकाबला मार्च के पहले हफ्ते में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन टी20 में बेहद शानदार है. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है. भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब से भारतीय टीम के टी20 कप्तान बने हैं, टीम इंडिया लगातार जीत रही है, लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नही निकल रहे हैं. ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले उनसे कप्तानी छिनी जा सकती है.
सूर्यकुमार यादव का टी20 में प्रदर्शन है कप्तान बनने के बाद खराब
सूर्यकुमार यादव के भारतीय टीम के कप्तान बनने से पहले बतौर बल्लेबाज 70 टी20 मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने 45.55 के औसत और 170 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 2800 टी20 रन बनाए हैं, वहीं इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 16 अर्द्धशतक और 3 शतकीय पारी भी निकली हैं.
हालांकि सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनने के बाद 35 मैचों में मात्र 24.36 के औसत और 175 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं, सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान बतौर कप्तान 1 शतक और 4 अर्द्धशतक जड़ा है.
वहीं 2025 में अगर सूर्यकुमार यादव के बतौर कप्तान और बल्लेबाज 17 मैचों में मात्र 14.35 के बेहद खराब औसत और 126.45 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 201 रन बनाए हैं, इस साल उनके बल्ले से न तो 1 भी शतक आया है और न ही वो अर्द्धशतक लगा सके हैं.
T20 World Cup 2026 में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया कप्तान
टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंपी जा सकती है. हार्दिक पंड्या ने अभी हाल ही में कहा था कि उनके लिए खुद से पहले देश आता है. हार्दिक पंड्या ने कहा था कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि हार्दिक पंड्या क्या चाहता है, मेरे लिए मायने रखता है कि मेरा देश भारत मेरे से क्या चाहता है.
वहीं दूसरे टी20 में हार के बाद हार्दिक पंड्या को कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से उलझते देखा गया था, भारतीय टीम की हार हार्दिक पंड्या बर्दाश्त नही कर सके और कोच गौतम गंभीर से उनकी बहस हो गई. हार्दिक पंड्या का देशप्रेम देखकर बीसीसीआई चीफ मिथुन मनहास (Mithun Manhas) हार्दिक पंड्या को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंप सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 16 मैच खेले हैं, जिसमे 10 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली, वहीं 5 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि 1 मैच ड्रा रहा. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। इस दौरान हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने 5 में से 4 सीरीज जीते हैं.





