
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र के बार्शी में देवर ने भाभी से की अश्लील हरकत.
- विरोध करने पर दी धमकी, गांव में हड़कंप.
- पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज की.
महाराष्ट्र के बार्शी से रिश्तों की पवित्रता को कलंकित करने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 33 वर्षीय महिला के साथ उसके ही देवर ने अश्लील हरकतें कर दीं. महिला घर पर अकेली थी जब आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पीड़िता अपने पति के साथ खेती कर जीवनयापन करती है. उनके बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर रहते हैं. घटना 29 जुलाई की दोपहर की है जब महिला का पति खेत पर गया हुआ था और वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसका देवर संतोष दत्तात्राय पाटिल घर में घुस आया और उसने जो किया, उससे महिला हैरान रह गई.
अकेली देखकर किया हमला
घर में घुसते ही आरोपी ने महिला का हाथ पकड़ लिया और कहा, “तू मुझे पसंद है.” इसके बाद उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए कहा कि “गांव में तेरी बदनामी कर दूंगा.” आरोपी ने महिला से अभद्र व्यवहार किया और उसके शरीर को छूने की कोशिश की. पीड़िता ने पूरी ताकत से विरोध किया और खुद को छुड़ाकर पुलिस के पास पहुंच गई.
पुलिस में दर्ज हुआ केस
घटना के बाद महिला ने साहस दिखाते हुए थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. बार्शी तालुका पुलिस ने आरोपी देवर संतोष दत्तात्राय पाटिल के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है.
गांव में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. लोग रिश्तों के इस गिरे हुए स्तर पर आक्रोश जता रहे हैं. पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.