पति के मोबाइल में खुली थी चैट, ‘मेरे बुग्गू ने खाना खाया क्या’ पढ़ते ही पत्नी ने पूछा- किसे भेजा ये मैसेज… फिर दे दी जान!

पति के मोबाइल में खुली थी चैट, ‘मेरे बुग्गू ने खाना खाया क्या’ पढ़ते ही पत्नी ने पूछा- किसे भेजा ये मैसेज… फिर दे दी जान

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का होना आज की डेट में आम सी बात हो गई है. यहां एक शादीशुदा महिला ने जहर खाकर जान दे दी. दरअसल, उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे. पत्नी ने एक दिन उसके मोबाइल पर चैट देख ली. इस चैट में पति ने किसी दूसरी महिला को रोमांटिक मैसेज भेजे थे. चैट पढ़ते ही पत्नी का चेहरा लाल-पीला हो गया. उसने पति से जवाब मांगा तो बदले में उसकी पिटाई ही हो गई. तंग आकर फिर पत्नी ने जहर खा लिया.

अब पत्नी के परिजनों ने पति के खिलाफ तहरीर दी है. मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर का है. यहां रहने वाले मुकेश दुबे पेशे से एक पेंसिल कंपनी में मैनेजर है. उसकी शादी करीब 14 वर्ष पूर्व रसूलाबाद की 38 वर्षीय राधा देवी से हुई थी. इस दंपति के दो बच्चे हैं. राधा देवी के भाई योगेश तिवारी ने बताया कि सोमवार रात उनकी भांजी ने फोन पर सूचना दी कि मां ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. परिजन उसे तत्काल निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले गए, लेकिन सभी अस्पतालों ने गंभीर हालत बताते हुए रेफर कर दिया. अंततः सीसीआर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने राधा देवी को मृत घोषित कर दिया.

दूसरी महिला को भेजे थे मैसेज

परिजनों ने आरोप लगाया कि मुकेश दुबे की दूसरी महिला से अवैध चैटिंग की जानकारी मिलने के बाद दंपती के बीच विवाद लगातार बढ़ता गया था. योगेश तिवारी ने बताया कि राधा देवी ने अपने पति के मोबाइल में उस महिला से चल रही चैटिंग देखी थी. चैट में ‘बुग्गू लव यू’, ‘मेरे बुग्गू ने खाना खाया क्या’, जैसे रोमांटिक मैसेज पाए गए. इससे नाराज होकर राधा देवी ने मुकेश से मामले की पूछताछ की, लेकिन उनके बीच कलह और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया.

पति के कई महिलाओं से संबंध

पत्नी के परिजनों का आरोप है कि मुकेश के महिलाओं से संबंध थे जिसका मृतका विरोध करती थी. इसी बात को लेकर कई बार दोनों में मारपीट भी होती थी. कई बार समझाने के बावजूद मुकेश अपनी आदतों से बाज नहीं आता था. इस बार तो चैट देखने के बाद दोनों में काफी झगड़ा हुआ था. पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. मोबाइल चैटिंग की असलियत को उजागर करने के लिए डिजिटल फॉरेंसिक जांच की जाएगी. साथ ही, मृतका के परिजनों से विस्तृत बयान लिए जा रहे हैं. आरोपी मुकेश दुबे के खिलाफ तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply