बेटी दनदनाती पहुंची मायके, पीछे-पीछे पहुंचा दामाद, सास ने फिर किया ऐसा कांड पूरा इलाका हैरान

अहमदाबाद के नारोल इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सास और दामाद के बीच हुए विवाद ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया. मामूली झगड़े से शुरू हुआ मामला खून-खराबे तक पहुंच गया, जब सास ने अपने दामाद पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के मुताबिक दामाद अपनी पत्नी से हुए झगड़े के बाद ससुराल पहुंचा था. उसने अपनी सास से बहस शुरू की और उसे गाली-गलौज करते हुए धमकाया. जब उसने हथियार निकालकर हमला करने की कोशिश की, तो सास ने ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी. घायल दामाद नीचे गिर पड़ा. इसके बाद सास ने उस पर लकड़ी के डंडे से वार किया और उसकी मौत हो गई.

पति-पत्नी के झगड़े से शुरू हुआ विवाद
27 वर्षीय अंजलि परेशभाई लांभा की शादी साल 2019 में परेशभाई से हुई थी. बीते हफ्ते दोनों के बीच राजपीपला स्थित ससुराल में झगड़ा हुआ. इसके बाद अंजलि अपने मायके आ गई थी. पति परेशभाई ने अपनी पत्नी को वापस घर लाने की कोशिश की, लेकिन मामला बढ़ता चला गया.

ससुराल पहुंचा दामाद, भड़क उठा झगड़ा
17 अक्टूबर की शाम परेशभाई अपने दोस्त जिग्नेश श्रीमाली के साथ बाइक पर अंजलि के मायके नारोल पहुंचा. वहां उसने अपनी सास दीनाबेन वेगड़ा से कहा कि “अपनी बेटी को मेरे घर क्यों नहीं भेजती?” इस बात पर दोनों के बीच जोरदार बहस हुई और मामला हिंसा में बदल गया.

सास ने ईंट और डंडे से कर दिया वार
गुस्से में परेश ने कथित रूप से हथियार निकालकर अपनी सास पर हमला करने की कोशिश की. तभी दीनाबेन ने तुरंत ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी. ईंट लगते ही परेश गिर पड़ा. इसके बाद सास ने डंडे से कई वार किए, जिससे दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR, सास गिरफ्तार
घटना के बाद बेटी अंजलि ने अपनी मां दीनाबेन के खिलाफ नारोल पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कराया. वहीं दीनाबेन ने भी अपने दामाद परेश पर बेटी के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर दीनाबेन को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल
नारोल इलाके में यह खबर फैलते ही लोग दंग रह गए. पड़ोसियों के मुताबिक, अंजलि और परेश के बीच पहले भी झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर हो गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वारदात के वक्त मौके पर कौन-कौन मौजूद था और किसने झगड़े को भड़काया.

पुलिस ने कहा- मामले की हर एंगल से जांच होगी
नारोल पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद से उपजा है, जिसमें आत्मरक्षा और जानबूझकर हत्या दोनों के पहलू हैं. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बयान के आधार पर जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि “किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है, चाहे हालात कुछ भी हों.”

Leave a Reply