भूकंप के झटकों से दहली धरती, कई-कई इमारतें जमींदोज-जानें हालात!


अंकारा: तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी तुर्की में आए तेज भूकंप से कम से कम तीन इमारतें ढह गईं। हालांकि फिलहाल भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी AFAD ने बताया है कि 6.1 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र बालिकेसिर प्रांत के सिंदिरगी शहर मे था। यह स्थानीय समयानुसार रात 11:48 बजे आया। इसकी गहराई 5.99 किलोमीटर (3.72 मील) मापी गई।

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के बाद आफ्टरशॉक भी महसूस किए गए, इस्तांबुल और आसपास के बर्सा, मनीसा और इजमिर प्रांतों में ये झटके महसूस हुए। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में कम से कम तीन खाली इमारतें और एक दो मंजिला दुकान ढह गई। ये इमारतें पहले भी आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं।

22 लोग घायल
बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू के अनुसार, कुल 22 लोग घबराहट के कारण गिरने से घायल हुए हैं। सिंदिरगी के जिला प्रशासक डोगुकन कोयुनकू ने सरकारी अनादोलु एजेंसी को बताया कि अभी तक उनको किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि एजेंसिया अभी अपना आकलन जारी रखे हुए हैं।

भूकंप के बाद कई लोग घरों में लौटने से डर रहे हैं। उस्ताओग्लू ने कहा कि मस्जिदों, स्कूलों और खेल मैदानों को उन लोगों के लिए खुला रखा जा रहा है जो वापस जाने से हिचकिचा रहे हैं। सिंदिरगी में अगस्त में 6.1 तीव्रता का भूकंप भी आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। तुर्की प्रमुख दरारों के शीर्ष पर स्थित है। यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

अटलांटिक महासागर में भी भूकंप
सोमवार को ही अटलांटिक महासागर में भी भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 6.5 थी और इसके झटके पूर्वी कैरिबियन तक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र फ्रांसीसी कैरेबियाई द्वीप ग्वाडेलोप से 160 किलोमीटर पूर्व में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप एंटीगुआ और सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस जैसे दूर-दराज के द्वीपों पर भी महसूस किया गया।

Leave a Reply