
ओडिशा में शनिवार देर रात एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. यहां एक पिता ने गुस्से में आकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया. आरोपी का नाम रूपा पिंगुआ है, जबकि मृत युवक की पहचान करुणाकर बेहेरा के रूप में हुई है. करुणाकर अखुआपाड़ा पंचायत की नं-1 कॉलोनी का रहने वाला था और मोहानपाशी गांव में एक जेसीबी मशीन का हेल्पर बनकर काम कर रहा था.
शनिवार की रात रूपा पिंगुआ किसी काम से घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी बेटी के कमरे में कोई और मौजूद है. जब उसने दरवाजा खोला तो सामने का नजारा देखकर उसका खून खौल उठा. अंदर उसकी बेटी और करुणाकर आपत्तिजनक हालत में थे. रूपा को लगा कि युवक उसकी बेटी के साथ जबरदस्ती कर रहा है. गुस्से में उसने पास पड़ा एक तेज हथियार उठाया और करुणाकर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. कुछ ही मिनटों में युवक की मौके पर मौत हो गई.
प्रेम संबंध में उठाया कदम
गांव के लोगों का कहना है कि करुणाकर और रूपा की बेटी एक-दूसरे को पसंद करते थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे. लेकिन रूपा को इस रिश्ते की जानकारी नहीं थी, या वह इसे स्वीकार नहीं करना चाहता था. जब उसने दोनों को साथ देखा तो उसने बिना कुछ सोचे-समझे गुस्से में यह कदम उठा लिया.
मामले की जांच जारी
हत्या के बाद रूपा ने शव को पास की नहर के किनारे फेंक दिया ताकि किसी को तुरंत पता न चले. लेकिन कुछ देर बाद उसे अपने किए का एहसास हुआ. वह सीधे ददराघाटी पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर करुणाकर के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आरोपी रूपा पिंगुआ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद मृतक के पिता काशीनाथ बेहेरा और परिजन गांव पहुंचे और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांव में इस घटना के बाद से सन्नाटा और सदमे का माहौल है.