सुहागरात मनाती फिर बदल लेती थी मर्द, फातिमा दिखाती हसीन सपने, शौहर संग खेल कर, कहती- चलो अब…

सुहागरात मनाती फिर बदल लेती थी मर्द, फातिमा दिखाती हसीन सपने, शौहर संग...

नागपुर: नागपुर से एक बड़ा ही अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां की रहने वाली एक महिला, एक या दो नहीं बल्कि आठ बार ब्याह रचाया. चौकाने वाली बात ये है कि महिला अब अपना आठवां दूल्हा तलाश ही रही थी, कि उसके साथ कुछ ऐसा कांड हो गया, जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं इस दुल्हन ने आखिर ऐसा किया क्यों.

दरअसल, इस महिला की पहचान समिरा फातिमा के रूप में हुई है. उच्च शिक्षित और स्कूल में शिक्षिका रह चुकी समिरा सोशल मीडिया के माध्यम से विवाहित पुरुषों को अपने प्रेम जाल में फंसाती थी. वह खुद को तलाकशुदा बताकर सहानुभूति हासिल करती और कहती, ‘मुझे सहारा दो, मैं दूसरी पत्नी बनकर रहूंगी’. इस बहाने वह पुरुषों से शादी करती, सुहागरात मनाती और फिर उनका दिल तोड़ देती. जी हां महिला एक महीने के भीतर झगड़ा कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देती. ऐसा कांड उसने एक या दो नहीं बल्कि 8 शादीशुदा पुरुषों के साथ किया है. वहीं अब वह 9वें पति के तलाश में थी.

15 सालों में करोड़ों लूट चुकी है समिरा
पुलिस को शक है कि वह पिछले 15 सालों से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रही थी. वह अकेले नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह साजिश रचती थी. पुलिस को मिले शुरुआती सबूतों के अनुसार, फातिमा ने एक पीड़ित से 50 लाख रुपये और दूसरे से 15 लाख रुपये ठगे हैं. यह रकम वह शादी के बाद वह पतियों को अलग-अलग बहानों से ब्लैकमेल कर पैसे वसूलती. जब भी पुलिस गिरफ्तारी के करीब पहुंचती, वह झूठा प्रेगनेंसी का दावा कर बच निकलती.

8 पतियों की एक दुल्हन
हालांकि, इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ 29 जुलाई को नागपुर के एक चाय की दुकान से उसे गिरफ्तार किया. फिलहाल नागपुर पुलिस ने समीर फातिमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी कई पीड़ित सामने आ सकते हैं और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.

Leave a Reply