₹3000000 का बीमा, दुल्हन से था ज्यादा प्यारा… इस आदमी की सच्चाई जान ठनक गया बीमा कंपनियों का माथा

एक पति जिसने अपनी नई-नवेली दुल्हन के साथ एक ऐसा घिनौना काम किया, जिसके बारे में सोच आप शादी के नाम से डरने लगेंगे. पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की. कारण? कारण थे 30 लाख रुपये. जी हां, पति अपनी पत्नी के नाम का बीमा क्लेम करना चाहता था, चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, मामला झारखंड के हजारीबाग का है. 27 सितंबर को एक सड़क किनारे एक महिला की लाश मिली. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन और तफ्तीश का सिलसिला शुरू हुआ. पुलिस को पहले तो लगा यह एक सड़क हादसे का मामला है. महिला की पहचान सेवंती कुमारी के रूप में हुई, जो अपने पति मुकेश कुमार मेहता के साथ पदमा थाना इलाके के सरौनी गांव में रहती थी.

30 लाख रुपये के लिए बीवी की हत्या
पदमा पुलिस चौकी के प्रभारी संचित कुमार दुबे ने मंगलवार को पीटीआई को बताया कि 30 साल का मुकेश कुमार मेहता ने 9 अक्टूबर की रात अपनी पत्नी सेवंती कुमारी (23) की हत्या कर दी, जिससे उसने चार महीने पहले शादी की थी. उसने 30 लाख रुपये की बीमा राशि का दावा करने के लिए इस मर्डर को सड़क दुर्घटना का रूप दिया था.

हैरानी की बात ये है कि, मुकेश ने महीनों पहले से इस साजिश की तैयारी कर रखी थी. उसने अपनी पत्नी के नाम पर 30 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कराई थी. इसके बाद वह मौके की तलाश में था, ताकि उसकी पत्नी की मौत को हादसा दिखाकर रकम वसूल कर सके.

क्या हुआ था वारदात के दिन
वारदात वाले दिन मुकेश अपनी पत्नी को बाइक पर घुमाने के बहाने घर से बाहर ले गया. रास्ते में उसने पहले सेवंती पर हेलमेट से वार किए और फिर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने सेवंती की लाश को सड़क किनारे फेंक दिया और बाइक गिराकर उसे सड़क हादसा जैसा दिखाने की कोशिश की. इसके बाद उसने खुद को हल्की चोटें भी दीं और सड़क पर लेट गया ताकि मामला असली लगे.

कैसे आया सच सामने
लेकिन जब घटनास्थल की जांच में कई बातें मेल नहीं खा रही थी. न तो बाइक की टक्कर के निशान थे और न ही किसी वाहन का सबूत मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. बस यहीं से पुलिस को पति पर शक हो गया. पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि वारदात से पहले और बाद में मुकेश के फोन पर कई संदिग्ध कॉल आए थे. एक दोस्त से बातचीत में उसने बीमा क्लेम का जिक्र भी किया था. यह क्लू पुलिस के लिए निर्णायक साबित हुआ.

मामले की जांच जारी
पूछताछ के दौरान मुकेश ने कबूल किया कि उसने ही पत्नी की हत्या की थी. उसने कहा ‘मैंने सोचा था कि हादसा दिखाकर बीमा का पैसा मिल जाएगा और जिंदगी सेट हो जाएगी.’ लेकिन किस्मत ने उसका प्लान फेल कर दिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Leave a Reply