
सोशल मीडिया पर एक बार फिर महिला सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है. एक सरकारी बस में सरेआम छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बगल की सीट पर बैठा शख्स महिला के बदन पर हाथ फेरते हुए मसाज देता नजर आया. वीडियो खुद पीड़िता महिला ने बनाया है, जो अपनी बहादुरी से सबको इंस्पायर कर रही है.
घटना उस समय की है जब महिला बस में सफर कर रही थी और थककर सो गई. आरोपी शख्स ने मौका देखकर उसके कंधे, कमर और प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ फेरना शुरू कर दिया.महिला की नींद इससे खुल गई. उसने अपना मोबाइल निकाला और उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. महिला के रिएक्शन को देखकर शख्स की हिम्मत बढ़ गई. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसे शख्स जिंदगी भर याद रखेगा.
यात्रियों से भरे बस में शर्मनाक हरकत
सबसे शॉकिंग बात ये है कि शख्स ने महिला के साथ छेड़खानी यात्रियों से भरी बस में की. महिला की आंखें बंद थी. इसके बाद शख्स उसके बगल में दो गया और उसे छूने लगा. जैसे ही महिला की आंख खुली, उसने तुरंत मोबाइल निकाला और वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर दी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स महिला के बदन से चिपककर गंदी हरकत कर रहा था. इसके बाद महिला उठी और शख्स को सबक सिखाते हुए पूरे बस में हंगामा मचा दिया. इस हरकत से आरोपी घबरा गया और माफी मांगने लगा. बस के यात्रियों ने भी उसे कूट दिया.
महिला ने किया पोस्ट
महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया. इसपर 24 घंटे में 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज, लाखों शेयर्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, ‘सैल्यूट है बहन को, थप्पड़ नहीं ये तमाचा पूरे समाज को है जो चुप रहता है.’ दूसरी लड़की बोली, ‘मैं भी ऐसा ही करूंगी, अब सहेंगी नहीं.’ यह पहली बार नहीं जब बस में ऐसी घटना सामने आई हो. पिछले महीने ही नोएडा बस में एक लड़की को छेड़ने पर यात्रियों ने आरोपी को पीट-पीटकर बस से उतारा था.





