‘भाभी’ के प्यार में मदहोश था शख्स, पांच साल की मस्ती, फिर…!


प्यार की राह में धोखा मिलना किसी के लिए भी सबसे बड़ा सदमा होता है. मलेशिया के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी ही दिल दहला देने वाली कहानी शेयर की, जो वायरल हो गई. यह शख्स, जो सिंगापुर में काम करता है, पिछले पांच साल से एक शादीशुदा महिला के साथ रिश्ते में था. महिला अपने पति से अलग हो चुकी थी लेकिन तलाक की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की थी. इसके बाद भी शख्स ने महिला के साथ रिश्ते शुरू कर दिए.

शुरू में सब कुछ रोमांटिक लग रहा था—मीठी बातें, वादे, भविष्य की कल्पनाएं. लेकिन जब शख्स ने शादी का जिक्र किया, तो महिला ने कड़वी सच्चाई बयान कर दी: ‘मैं तलाक नहीं लूंगी. तू तो बस मेरा बैकअप प्लान है, मजा लेने के लिए!’ ये शब्द सुनकर शख्स का दुनिया ही उजड़ गई. उसने तुरंत रिश्ता तोड़ लिया और अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर उड़ेल दी.

लॉकडाउन में शुरू हुआ था प्यार
शख्स का नाम गोपनीय रखा गया है, लेकिन उसकी पोस्ट ने मलेशिया और सिंगापुर के सोशल मीडिया यूजर्स को हिला दिया. WeirdKaya और World of Buzz जैसी वेबसाइट्स ने इसे प्रमुखता से कवर किया. इस स्टोरी में शख्स ने बताया कि उसका रिश्ता कैसे शुरू हुआ था? वह महिला से ऑनलाइन मिला था जो शादीशुदा होने के बावजूद अकेलापन महसूस कर रही थी. धीरे-धीरे बातें प्यार में बदल गई. शख्स ने अपनी जिंदगी उसके नाम कर दी—वक्त, पैसा, भावनाएं सब कुछ. महिला ने बार-बार कहा कि वह पति से तलाक लेगी और दोनों खुशी से साथ रहेंगे. लेकिन हकीकत में वह सिर्फ समय बिताने का बहाना ढूंढ रही थी.

कर किया ब्रेकअप
महिला अपने पति से अलग तो रहती थी लेकिन उसे तलाक नहीं देना चाहती थी. सोशल मीडिया पर वो अपने प्रेमी को छिपाकर रखती थी. एक बार तो उसने कहा कि पति को सोशल मीडिया इंटरैक्शन पर शक हो रहा है, इसलिए प्राइवेट रखो. शख्स ने सोचा, शायद तलाक की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन जब उसने सीधे शादी का सवाल किया, तो महिला ने हंसते हुए जवाब दिया—’डोंट वरी, आई एम नॉट डिवोर्सिंग, यू आर जस्ट अ बैकअप टू हैव फन विद.’ ये बात सुनकर शख्स को लगा जैसे उसपर आसमान टूट पड़ा हो. इसके बाद उसने आखिरकार ये रिश्ता तोड़ दिया.

Leave a Reply