12 साल से बेटियों का रेपˌ कर रहा था शख्स, विरोध करने पर हत्या की देता था धमकी, गिरफ्तार…

A man who raped his daughters for 12 years and threatened to kill them if they resisted, has been arrested

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में रहने वाले एक शख्स पर अपनी ही बेटियों का रेप करने का आरोप है। आरोप है कि यह शख्स 12 साल से अपनी बड़ी बेटी का यौन शोषण कर रहा था। छोटी बेटी जब 15 साल की हुई, तब से उसका भी यौन शोषण कर रहा था। डरी-सहमी बेटियों ने अब जाकर काफी हिम्मत जुटाई है। दोनों बेटियों ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।

दोनों युवतियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपी पर पॉक्सो ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

पूरा मामला क्या?

मामले में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि जब बड़ी बेटी 6 साल की थी, तब से ही उसके पिता यौन शोषण किया करते थे। इस समय बड़ी बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। उसका लगभग 12 साल से रेप किया जा रहा था। इसके साथ ही बड़ी बेटी के विरोध करने पर पिता मारपीट करते थे। उस जान से मारने की धमकी दिया करते थे। इस कारण से वह डरी-सहमी रही थी। किसी से अपने पिता की शिकायत तक नहीं की।

दोनों बहनों ने मां को बताई आपबीती

आरोपी पिता बड़ी बेटी के साथ-साथ अपनी छोटी बेटी का भी था। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। पुलिस के अनुसार छोटी बेटी जब 15 साल की हुई, तब पिता ने उसके साथ पहली बार छेड़छाड़ की थी। फिर छोटी बहन ने बड़ी बहन को बताया, तब यह खुलासा हुआ कि बड़ी बहन का बीते 12 साल से पिता द्वारा यौन शोषण किया जा रहा है। इसके बाद छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन को इस बारे सब कुछ अपनी मां को बताने के लिए मना लिया। फिर बेटियों ने मां को घटना के बारे में बताया। इसके बाद मां और पिता के बीच जमकर तीखी बहस हुई। इसके बाद मामला परिवार में फैल गया। उसके बाद बेटियों ने पुलिस से शिकायत की।

पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत होगी कार्यवाही

पीड़ित बेटियों की शिकायत के बाद पुलिस ने नियम के अनुसार कार्रवाई शुरू की। पहले डॉक्टर से दोनों बेटियों का मेडिकल टेस्ट कराया गया। इसकी जांच रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि बेटियों का यौन शोषण हुआ है। खुद को फंसता देख पिता घर से फरार हो गया। वह कानूनी कार्रवाई के डर से तीन दिन तक छिपा रहा। तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। बेटियां नाबालिग थी, जिस वजह से आरोपी पिता पर पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई होगी।

Leave a Reply