
इंटरनेट डेस्क। आजकल दुनिया में आपने देखा की कई तरह की चीजें मिलती हैं। इन्हीं चीजों में से एक है नमक, आप सोच रहे होंगे कि नमक तो काफी सस्ती मिलती है, पर आज हम एक ऐसे खास नमक की बात कर रहे हैं जिसकी कीमत आपका माथा घूम सकता है। इस नमक की कीमत लगभग 30 हजार रुपए किलो बताई जा रही है।
कौन खाता हैं नमक
ये महंगा नमक दुनिया के बड़े-बड़े रईस खाते है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। तो जानते हैं ये नमक इतना महंगा क्यों है और इसकी क्या खासियत है। इस नमक को सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि हेल्थ बेनिफिट्स और उसकी दुर्लभता की वजह से खास माना जाता है।
कोरियन बैंबू सॉल्ट के नाम से हैं फैमस
जानकारी के अनुसार ये नमक कोरियन बैंबू सॉल्ट के नाम से मशहूर है। यह नमक कोरिया में बनता है, इसे वहां के लोकर लोग जुग्योम के नाम से जानते हैं, इस नमक की खास बात ये है कि इसे 9 बार हिटिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता है, इस नमक को बनने में करीब 45 से 50 दिनों तक का समय लगता है।


