गैर मर्द संग लिव-इन में रही पांच बच्चों की मां, सताने लगी पति की याद तो किया हंगामा, बोली- मुझे उनके पास वापस जाना है!!

गैर मर्द संग लिव-इन में रही पांच बच्चों की मां, सताने लगी पति की याद तो किया हंगामा, बोली- मुझे उनके पास वापस जाना है

बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पांच बच्चों की मां ने अपने से करीब 20 साल छोटे युवक के साथ आठ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद सड़क पर ही हंगामा खड़ा कर दिया. दरअसल, महिला का कहना है कि युवक ने उसे प्यार के झांसे में फंसाया. अब वो पति के पास वापस जाना चाहती है. मगर वो उसे वापस जाने नहीं दे रहा. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

महिला का कहना है कि शुरुआती दिनों में लड़के ने मेरा मोबाइल नंबर लिया. मैंने फोन करने पर डांटा भी, लेकिन वह नहीं माना और मुझे प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद मैंने पति को छोड़ दिया और लड़के के साथ लिव इन में रहने लगी, मैं पांच बच्चों की मां हूं और अपने पति के पास वापस जाना चाहती हूं. लेकिन यह मुझे जाने नहीं दे रहा.

मामला भागलपुर के बाईपास स्थित जिछो दुर्गा मंदिर के पास का है, महिला का अपने पति से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था. इसी बीच उसकी मुलाकात एक 20 वर्षीय युवक से हुई, जिसके साथ वह जल्द ही नजदीकियां बढ़ा बैठी. दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया. करीब आठ महीने तक दोनों एक साथ रहे. लेकिन प्रेमी का बर्ताव उसे पसंद नहीं था. वो उसे घर पर कैद रखता था. इसी बात से नाराज महिला शनिवार को प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके दरवाजे पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. उसने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसे धोखा दिया है.

Ce12478f 3681 4bf0 A9fd 43ec201debea

‘तुम्हें जाने नहीं दूंगा कहीं भी’

घटना के वक्त मौके पर इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई. महिला बीच सड़क पर अपने लिव-इन-पार्टनर से लड़ाई कर रही थी. वह अपने पति के पास जा रही थी, लेकिन लड़का उसे जाने नहीं दे रहा था. महिला रोते हुए उसके सामने हाथ जोड़ रही थी. लेकिन लड़का उसे पीटते हुए कह रहा था मुझे तुम्हारे साथ ही रहना है तुम्हें कहीं जाने नहीं दूंगा. महिला मीना कुमारी और युवक अनुराग दोनों ही भागलपुर के पीरपैंती के रहने वाले हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने अनुराग की पिटाई भी कर दी.

21293027 Fc54 4237 91c0 353780d5c6b2

ऐसे आई प्यार के झांसे में

मीना कुमारी ने बताया कि 1 साल पहले मैं अपनी ननद के पास से जा रही थी. तभी रास्ते में अनुराग मिला. बोला- मेरा मोबाइल खराब है. क्या मैं आपके फोन से एक कॉल कर लूं. इसके बाद उसने खुद के फोन पर कॉल किया. सके बाद से वह मुझे कॉल करने लगा. मैंने उसे डांट फटकार भी लगाई. दोबारा कॉल नहीं करने की हिदायत दी. लेकिन वह नहीं माना, मुझे लगा कि वह डर जाएगा. लेकिन उसने मुझे धमकी दी कि मैं तुम्हारे पति को बता दूंगा कि तुम्हारा मेरे साथ अफेयर है या फिर तुम्हारे पति की हत्या करा देंगे. इस डर के कारण मैं उसके झांसे में आ गई.

Af4d40b5 Cedb 4a2f 913c C9cef2d8c0c1

‘मेरे खिलाफ केस भी करवाया’

वहीं, प्रेमी अनुराग का कहना है कि मैं मीणा को जाने नहीं दूंगा मेरा भी इमोशनल अटैचमेंट है. मैं उससे प्यार करता हूं एक साल से हम लोग साथ रह रहे थे. मैं पेशे से ड्राइवर हूं. उसके पति ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया था. मेरे कमरे पर पुलिस को लेकर भी आया था. लेकिन तब मीना ने कहा था कि मैं अनुराग के साथ ही रहूंगी. इसके बाद पुलिस केस खत्म हो गया.

पत्नी को वापस पाना चाहता है पति

महिला के पति का कहना है कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं मुझे बस मेरी पत्नी चाहिए. अगर उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है तो मैं उसे साथ रखना चाहता हूं. बच्चों को भी मां की जरूरत है. फिलहाल महिला के इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने इलाके में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं किसी के लिए यह प्रेम की हद है, तो किसी के लिए सामाजिक बंधनों से बगावत की कहानी.

Leave a Reply