
झारखंड के पलामू में डेढ़ महीने पहले एक दूल्हा बड़े ही चाव से अपनी दुल्हनिया को ब्याह कर घर लाया. मगर नहीं जानता था कि जिसके साथ उसने जीने मरने की कसमें खाई हैं, वही उसकी जान ले लेगी. दुल्हन को दूल्हा पसंद ही नहीं था. वो तो किसी और से प्यार करती थी. दूल्हा इस बात से अंजान था. परिवार के दबाव में दुल्हन ने शादी तो कर ली, मगर बाद में बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला.
पुलिस ने बताया कि लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवालों ने किसी और से शादी करवा दी. डेढ़ महीने पहले हुए शादी के बाद लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारने का प्लान बनाया और 31 जुलाई को रास्ते से हटा दिया. मामला नवाजयपुर थाना क्षेत्र के सिंजों गांव का है.
डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी
पलामू पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने बताया कि लड़की पलामू के नवाजयपुर थाना क्षेत्र के सिंजों की रहने वाली है. 22 जून को उसकी शादी सरफराज नाम के लड़के के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से दोनों अलग-अलग ही रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी ने पति सरफराज को जंगल में बुलाया था. पति भी उससे मिलने पहुंच गया. मगर वहां तो पत्नी का बॉयफ्रेंड भी था. जंगल में धोखे से बुलाकर पत्नी और प्रेमी ने पत्थरों से कुचलकर मार डाला.
फरार प्रेमी की तलाश जारी
पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी रेशमा रमेशन ने बताया कि नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से पति को मार डाला. मृतक लातेहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दही गांव का रहने वाल था. पत्नी ने उसकी जंगल में हत्या की थी. फिर शव को पत्तों से ढक दिया गया था. एसपी ने बताया कि लड़की ने खुलासा किया कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी और उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची. उन्होंने बताया कि लड़की के प्रेमी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.