चाचा संग भाग गई भतीजी, फिर रचाई शादी… वापस लौटे तो दोनों हो गए किडनैप, CCTV में कैद वारदात!

चाचा संग भाग गई भतीजी, फिर रचाई शादी… वापस लौटे तो दोनों हो गए किडनैप, CCTV में कैद वारदात

Harda News: मध्य प्रदेश के हरदा में चाचा भतीजी को घर से भागकर शादी करना महंगा पड़ गया. दोनों ने दिल्ली में जाकर शादी की. फिर नौकरी के लिए वापस हरदा लौटे. घर वालों को उनकी लोकेशन पता चली तो दोनों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. फिर किडनैपिंग के 5 घंटे बाद दोनों को थाने लाया गया. भतीजी अभी भी अपने चाचा संग रहने की जिद पर अड़ी हुई है. उसका कहना है- अब वो मेरे चाचा नहीं, पति हैं. मैं उन्हीं के साथ रहना चाहती हूं.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. किडनैपिंग की घटना भी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. बताया जा रहा है कि डेढ़ महीना पहले लड़की अपने चाचा के साथ भाग गई थी. दोनों दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने लव मैरिज की. युवक लड़की की सगा चाचा नहीं है. बल्कि, रिश्ते में चाचा लगता है. शादी के 20 दिन बाद दोनों हरदा लौटे. क्योंकि उन्हें यहां नौकरी करनी थी. 8 दिन पहले लड़की के परिवार को पता चला कि दोनों तो हरदा में हैं.

बस फिर क्या था. वो भी उसी लोकेशन में आ पहुंचे जहां लड़की अपने पति के साथ रह रही थी. परिवार ने बेटी को समझाने की खूब कोशिशें कीं. मगर वो भी जिद पर अड़ी रही. बोली- मैं यहीं रहूंगी अपने पति के साथ. लड़की के दो भाई भी हैं. उन्होंने भी उसे समझाने की कोशिश की. मगर लड़की अपने निर्णस से टस से मस नहीं हुई. फिर परिवार ने जबरन लड़की और उसके पति को कार में बैठाया और वहां से ले गए. पांच घंटे बाद वो उसे थाने लेकर पहुंचे.

वहां लड़की बोली- मैंने चाचा से शादी की है. इसलिए मुझे जबरदस्ती ले जाया गया. मैं पति के साथ ही रहना चाहती हूं, पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 4-5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पति के साथ रहना चाहती है युवती

मामले में SP ने बताया- युवती के परिवार वाले ही उसे वापस ले जाना चाहते थे. वे हरदा से लगभग 70 किलोमीटर दूर चले गए थे. पुलिस ने फिर उन्हें वापस बुलाया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. ASI दिनेश शेखावत ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों से मिली थी. CCTV फुटेज में हमें छीपानेर रोड के पास रहने वाला महेंद्र काशिव भी दिखाई दिया. महेंद्र काशिव भीम आर्मी का संभागीय अध्यक्ष है.

भीम आर्मी के अध्यक्ष ने दी सफाई

भीम आर्मी के संभाग अध्यक्ष महेंद्र काशिव का कहना था- मैं तो लड़की के परिवार की मदद के लिए गया था. उनके बीच में प्रेम प्रसंग है. दतिया से हमारे संगठन के एक साथी ने फोन लगाकर हमें बताया था कि गांव की एक लड़की गायब है. उसके घर वाले परेशान हैं. लड़के-लड़की की लोकेशन के हिसाब से हम वहां पहुंचे थे. युवक और युवती हमें देखकर भाग रहे थे. इसलिए हमने उन्हें कार में बैठाया. ताकि उन्हें समझा सकें.

Leave a Reply