
सिंगापुर की चकाचौंध भरी दुनिया में ऑनलाइन प्यार का एक कड़वा सच सामने आया है. यहां 68 वर्षीय बूढ़े एनजी, जो एक सेल्समैन है, अगस्त 2025 में फेसबुक पर एक चाइनीज महिला ‘ली सिन’ से मिले थे. बातें बढ़ीं, व्हाट्सएप पर शिफ्ट हुई और जल्द ही प्यार का इकरार हो गया. लेकिन यह प्यार नहीं, ठगी का जाल था. दो महीने में ली सिन ने QR कोड के बहाने एनजी से 10,000 सिंगापुर डॉलर (करीब 6 लाख रुपये) उड़ा लिए. असलियत का खुलासा तब हुआ जब प्रेमी ने प्रेमिका से मिलने की रिक्वेस्ट की.
जब कभी एनजी महिला से मिलने को कहते, वो बहाने बनाती. आखिरकार शख्स को ठगी का अहसास हुआ. पुलिस जांच हुई तो एक के बाद एक स्कैमरों का नेटवर्क उजागर होने लगा. इस लव स्टोरी ने एक बार फिर ऑनलाइन बने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं. लेकिन रईस बुजुर्ग, जिनके पास पैसे हैं लेकिन कोई साथी नहीं है, वो एक उम्मीद दिखते ही इस स्कैम में फंस जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एनजी के साथ. उसके पास पैसे बहुत थे लेकिन कोई जीवनसाथी नहीं था. इसी बात का फायदा महिला ने उठाया और उससे पैसे ऐंठ लिए.
अगस्त में हुई थी दोस्ती
एनजी की जिंदगी सामान्य थी. रिटायरमेंट के बाद उनका ज्यादा समय फेसबुक पर बीतता था. अगस्त के पहले हफ्ते में ली सिन नाम की प्रोफाइल ने उन्हें ऐड रिक्वेस्ट भेजी. प्रोफाइल फोटोज आकर्षक थी. चैट में मीठी-मीठी बातें होती थी. जल्द ही व्हाट्सएप पर बातें गहरी हो गई- जिंदगी, कामकाज और कई सपने. ली सिन ने बताया कि वह चीन में रहती है और सिंगापुर घूमना चाहती है. एनजी खुश हो गया लेकिन ली ने कहा कि पुराने क्राइम के कारण उसकी एंट्री बैन है. फिर कहानी में ट्विस्ट आया. शख्स को एक ‘सेक्शन चीफ वांग’ नाम का चाइनीज अधिकारी का फोन आया. वांग ने एनजी को विश्वास दिलाया कि परमिट के लिए डिपॉजिट और हैंडलिंग फीस दे. इसके बाद उसकी प्रेमिका आ सकती है. उसने QR कोड भेजा और एनजी ने स्कैन कर पैसे बैंक ट्रांसफर कर दिए. पहले हफ्ते में ही कई QR कोड्स आए और हर बार नया बहाना होता था.
धीरे-धीरे फेंका जाल
स्कैम का जाल धीरे-धीरे कसा गया. आखिरकार सितंबर में ली का ‘आगमन’ हुआ. उसने एयरपोर्ट की फोटोज भेजी. तभी ली ने कहा कि ज्यादा ज्वेलरी कैरी कर रही है, ऐसे में उसे कस्टम्स ने रोका है. परमिशन के लिए और पैसे मांगे. एनजी ने QR स्कैन कर हजारों डॉलर ट्रांसफर किए. फिर उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस बार लड़की ने हॉस्पिटल से मैसेज भेजा. लेकिन उसने अपनी लोकेशन नहीं बताई. इलाज के लिए भी पैसे लिए गए. हर बार QR कोड, जो चाइनीज बैंक अकाउंट से लिंक था, उसपर पैसे जा रहे थे. फिर भी एनजी को शक नहीं हुआ, प्यार का चक्कर था. जिस दिन मिलने का समय आया, पहले महिला ने ट्रैफिक जाम का बहाना बनाया और अगले दिन मलेशिया ट्रिप पर चली गई. फिर वांग का फोन मलेशिया में खो गया. इन सबके बाद आखिरकार अक्टूबर 2025 के शुरुआत में एनजी को होश आया सुर उसने पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में इस फ्रॉड का खुलासा हुआ.