फेरों से पहले दामाद ने थमाईˈ लिस्ट, लिखी थी ऐसी-ऐसी डिमांड, पढ़ते ही रो पड़ा ससुर

शादी का मौसम एक बार फिर भारत में आ चुका है. जहां पहले शादियां परंपरा का प्रतीक होती थी, वहीं अब ये फैशन ट्रेंड बन गया है. सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो, फोटोशूट और ग्रैंड फंक्शन्स की बाढ़ आ जाती है. लोग अब ऐसे ऐसे काम करते हैं, ताकि उनकी वेडिंग वायरल हो जाए.

लेकिन इन सबके बीच एक दामाद की लिस्ट ने सबका ध्यान खींच लिया. फेरों से ठीक पहले उसने ससुर को एक कागज थमाया, जिसमें उसकी डिमांड्स लिखी थी. लेकिन ये दहेज की नहीं, बल्कि शादी को सादगी, सम्मान और परंपरा से जोड़ने वाली लिस्ट थी. लिस्ट पढ़ते ही ससुर भावुक हो गया. जिसने भी इस लिस्ट को पढ़ा उसने दामाद की तारीफ शुरू कर दी.

लिखी थी ऐसी डिमांड्स
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां इसने लाखों व्यूज बटोरे. यह लिस्ट एक युवा दूल्हे की है, जिसका नाम अज्ञात है, लेकिन पोस्ट में इसे ‘मैरिज ट्रेडिशन्स में डिग्निटी वापस लाने’ वाली कोशिश बताया गया. लिस्ट में 10 पॉइंट्स थे, जो मॉडर्न वेडिंग ट्रेंड्स को चैलेंज करते हैं.

  • पहली डिमांड: कोई प्री-वेडिंग शूट नहीं होगी. दूल्हा के मुताबिक, शादी का दिन सोशल मीडिया के लिए नहीं, बल्कि हमारे लिए है.
  • दूसरीडिमांड: दुल्हन साड़ी पहनेगी, लहंगा नहीं.
  • तीसरी डिमांड: तेज, वल्गर म्यूजिक की जगह सॉफ्ट इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक बजेगा.
  • चौथी डिमांड: वरमाला के समय स्टेज पर सिर्फ दूल्हा-दुल्हन होंगे.
  • पांचवीं डिमांड: जयमाला के वक्त कोई दूल्हा या दुल्हन को गोद में नहीं उठाएगा.
  • छठी डिमांड: पंडित जी मंत्र पढ़ना शुरू करेंगे, तो कोई उन्हें तंग नहीं करेगा. ना फोटो के लिए ना बातें करने के लिए.
  • सातवीं डिमांड: फोटोग्राफर रस्मों के दौरान दूर से क्लिक करेंगे, कोई तंग नहीं करेगा.
  • आठवीं डिमांड: दूल्हा-दुल्हन कोई पोज नहीं देंगे.
  • नौंवीं डिमांड: शादी दिन में होगी, विदाई शाम को, ताकि गेस्ट्स रात तक ना रुकें और घर लौट सकें.
  • आखिरी डिमांड: कोई नवदंपति को किस करने को नहीं कहेगा.

जीत लिया लोगों का दिल
यह लिस्ट पढ़कर लोग भावुक हो गए. क्योंकि ये शर्तें दहेज की बजाय रिश्ते की पवित्रता पर जोर देती थी. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। दूल्हा ने कहा, “ये मेरी शादी नहीं, बल्कि हमारी साझा जिंदगी का आधार है.” यह पोस्ट शेयर होते ही वायरल हो गया.

Leave a Reply