
नई दिल्ली. भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अब तक की सबसे बड़ी विदेशी डील होने जा रही है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सबसे बड़े बैंक एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD) आरबीएल बैंक (RBL Bank) में लगभग 3 अरब डॉलर (करीब ₹26,850 करोड़) का निवेश कर 60% हिस्सेदारी खरीदेगा. इस बहुमत हिस्सेदारी से बैंक का नियंत्रण एमिरेट्स एनबीडी अपने हाथ में लेगा. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एमिरेट्स NBD इस डील के तहत 280 रुपये प्रति शेयर के भाव से RBL बैंक के शेयर खरीदेगी.
यह सौदा देश के बैंकिंग क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े विदेशी निवेशों में से एक माना जा रहा है. हालांकि, यह लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), शेयरधारकों और दूसरे नियामकीय संस्थाओं की मंजूरी पर निर्भर करेगा. दोनों बैंकों के निदेशक मंडलों ने इस डील को मंजूरी दे दी है. निवेश प्रेफरेंशियल इश्यू (preferential issue) के माध्यम से किया जाएगा, जिसके बाद एमिरेट्स एनबीडी भारतीय शेयरधारकों से 26% तक की हिस्सेदारी खरीदने के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएगा.
यह पूरा सौदा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और अन्य नियामकों की मंजूरी मिलने के बाद पूरा होगा. आरबीएल बैंक ने अपने इस सौद पर शेयरधारकों की मंजूरी हासिल करने के लिए 12 नवंबर 2025 को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाने का ऐलान किया है. बैंक ने उम्मीद जताई कि सभी नियामकीय और शेयरधारक मंजूरियों के बाद यह योजना 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी हो जाएगी.