अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले वेनेजुएला में तबाही मचाते हैं। उसके बाद दूसरे देशों को धमकी देते हैं। ट्रंप की धमकी की सूची में ईरान भी टॉप पर है और ईरान को बर्बाद करने की धमकी लगातार ट्रंप दे रहे हैं। ईरान को लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम ईरान को बहुत बुरा मारेंगे। इसके पहले भी प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार के कथित आरोप को लेकर अमेरिका ने कहा था कि हम पूरी तरह से तैयार और लोडेड बैठे हैं। कभी भी भारी हमला करेंगे। इसको लेकर लगातार अब कई तरह के बवाल होने लगे हैं। वहीं भारत भी इस तरह की धमकी के बाद एक्शन में आ गया है।
ईरान में सुप्रीम लीडर आया खमनई के खिलाफ जो जारी विरोध प्रदर्शन है वो लगातार हिंसक होता जा रहा है। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि झड़पों में अब तक कई मौतें हो चुकी हैं। हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए ईरान को लेकर कई तरह के बयान जारी किए हैं। जिसमें काफी अहम एडवाइज़री है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वह अगले आदेश तक ईरान की गैर जरूरी यात्रा से बचें। मंत्रालय ने कहा है कि जो भारतीय नागरिक और पीओआई पहले से ईरान में मौजूद हैं, वह पूरी सावधानी बरतें। विरोध प्रदर्शन या भीड़ वाले इलाके से दूर रहें और स्थानीय हालात पर नजर बनाए रखें।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्तियों) को उचित सावधानी बरतनी चाहिए, विरोध प्रदर्शनों या रैलियों वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए और समाचारों के साथ-साथ तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखनी चाहिए।’’ विदेश मंत्रालय ने ईरान में निवास वीजा पर रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि अगर उन्होंने दूतावास में पहले से पंजीकरण नहीं करवाया है तो वे अब इस काम को पूरा कर लें। बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगभग नौ दिन पहले तेहरान में शुरू हुए थे। अब तक 31 में से लगभग 25 प्रांतों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं जिनमें 10 से अधिक लोग मारे गए हैं।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ईरानी मुद्रा, रियाल के मूल्य में आई भारी गिरावट के कारण विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। पिछले सप्ताह, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। हाल के घटनाक्रम को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।




