
कर्नाटक के धारवाड़ शहर से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 2 बच्चों को अगवा कर लिया गया। मामले के सामने आते ही हड़कंप मच गया। पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली उन्होंने त्वरित कार्रवाई की। इस वजह से दोनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। मामले के सामने आने के बाद ये घटना चर्चा का विषय बन गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरी घटना धारवाड़ शहर के कमलापुर में गवर्नमेंट मॉडल कन्नडा प्राइमरी स्कूल की है। यहां कक्षा तीन में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स को किडनैप कर लिया गया। बच्चों को किडनैप करके ले जाने वाले आरोपी को सोमवार को उत्तर कन्नडा जिले के दांडेली के पास पुलिस ने पकड़ लिया और मासूम बच्चों को बचा लिया गया।
आरोपी की हुई पहचान
धारवाड़ में स्कूल से बच्चों को किडनैप करने के मामले में पकड़े गए आरोपी की पहचान असमीनगर के अब्दुल करीम मेस्ती (50) के तौर पर हुई है। दोनों बच्चे तनवीर डोड्डामनी और लक्ष्मी करेप्पनवारा ठीक हैं। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब्दुल करीम ने शनिवार दोपहर में लंच के वक्त स्कूल से स्टूडेंट्स को किडनैप किया था।
किडनैपर की बाइक फिसली, हॉस्पिटल में भर्ती
बच्चों की किडनैपिंग की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने CCTV कैमरे के फुटेज की मदद से बाइक पर एक युवक के साथ इन दोनों बच्चों को जाते हुए देखा। पुलिस ने इसके बाद बाइक की मूवमेंट्स को ट्रैक करना शुरू कर दिया। इतने में ही पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी की बाइक बच्चों को ले जाते समय डंडेली के पास फिसल गई। इस कारण आरोपी के सिर और हाथ में चोटें आईं और उसे झोइदा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस की टीम वहां पहुंची और बच्चों को बचा लिया गया।




