
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें कुछ लोग एक युवक को पीटते दिखे. दरअसल, जिस युवक को पीटा जा रहा था, उसने अपनी पत्नी को पुल से नीचे फेंक दिया था. यह घटना शाहगंज इलाके के ईदगाह पुल पर हुई. जैसे ही कुछ राहगीरों ने युवक को ऐसा करते देखा, उन्होंने उसे पीट दिया. घायल महिला को फिर अस्पताल ले जाया गया. उसका इलाज वहां जारी है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है.
पीड़िता महिला का विवाह लोहामंडी के एक जूता कारीगर से हुआ था. उनके बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. इसे चलते पति ने पत्नी को पुल से धक्का देकर मार डालने की कोशिश की. जानकारी मुताबिक, खेरिया मोड़, नेहरू कुंज निवासी चंचल की शादी नगला छऊआ निवासी कुलदीप से हुई थी. चंचल कुछ दिन पहले अपने मायके आई हुई थी. बुधवार की शाम कुलदीप उसे लेने आया था. बताया जा रहा है कि रास्ते में, ईदगाह पुल पर, दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्साए कुलदीप ने बाइक रोकी और चंचल को पुल से नीचे धक्का दे दिया.
ये भी पढ़ें: BJP नेता के बेटे ने बनाई मौत की झूठी स्क्रिप्ट, कार को नदी में गिराया, फिर…
गनीमत यह रही कि महिला जिस जगह से नीचे गिरी, वह जमीन से करीब 15 फीट की ऊंचाई पर थी. अगर वह पुल के बीच से गिरती तो सीधे रेलवे लाइन पर गिरती, जिससे उसकी मौत भी हो सकती थी.
राहगीरों ने आरोपी को पकड़ लिया
जैसे ही यह घटना हुई, मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक रुक गया. वहां मौजूद आक्रोशित लोगों ने कुलदीप को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुलदीप को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें: गहरी नींद में था पति, चुपके से आई बीवी, कान में डाला खौलता पानी, फिर…
पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चंचल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. देर रात तक कुलदीप ने यह नहीं बताया कि उनके बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. चंचल के मायके वालों का आरोप है कि कुलदीप आए दिन उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.