
Romario Shepherd: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (BAN vs WI) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी, इस टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच चटगांव में खेला गया. जहां वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket Team) ने बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को 5 विकेट से हराया और सीरीज में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को उसके घर में सभी मैचों में शिकस्त दी है.
वेस्टइंडीज की जीत में सबसे बड़ी भूमिका रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की रही, जिन्होंने अंतिम टी20 मैच में 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी थी. बांग्लादेश की टीम को वेस्टइंडीज के सामने लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. रोमारियो शेफर्ड ने हैट्रिक लेने के बाद जश्न नही मनाया इसकी उन्होंने वजह भी बताई है.
Romario Shepherd ने कैसे झटके 3 गेंदों पर 3 विकेट
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश का ये फैसला गलत साबित हुआ, बांग्लादेश के लिए ओपनर बल्लेबाज तंजीद हसन ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए, तंजीद हसन ने 62 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 89 रनों की पारी खेली, उन्हें रोमारियो शेफर्ड ने ही बाहर का रास्ता दिखाया.
तंजीद हसन के अलावा सैफ हसन ने 22 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी 10 रनों के आंकड़े को नही छू सका. रोमारियो शेफर्ड ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर नुरुल हसन को पवेलियन की राह दिखाई, उसके बाद उन्हें 20वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला और इस दौरान पहली गेंद पर उन्होंने तंजीद हसन और उसके बाद 19.2 ओवर पर शोरीफुल इस्लाम को पवेलियन की राह दिखाई.
इस तरह से रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने 2 ओवर मिलाकर अपना हैट्रिक पूरा किया और वेस्टइंडीज के दूसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने टी20 में हैट्रिक लिया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने तास्किन अहमद का विकेट लिया.
Romario Shepherd ने बताया क्यों नही मनाया हैट्रिक का जश्न
वेस्टइंडीज के इस धाकड़ खिलाड़ी ने हैट्रिक लेने के बाद जश्न नही मनाया. अब रोमारियो शेफर्ड ने इसके पीछे की वजह बताई है. रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने मैच के बाद इसके बारे में पूछे जाने पर कहा कि
“नहीं, मुझे तब तक पता नहीं चला जब तक उन्होंने मुझे नहीं बताया कि मैंने हैट्रिक ली है और तब मुझे एहसास हुआ कि मैंने हैट्रिक ली है.”
रोमारियो शेफर्ड ने जश्न इसलिए नही मनाया क्योंकि उन्हें पता ही नही चला कि उन्होंने हैट्रिक ली है. उन्होंने हैट्रिक 2 अलग-अलग ओवर में लिया था, ऐसे में उन्हें पता नही लगा. अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेश के 151 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 17वें ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया.





