पृथ्वी शॉ की हुई बीच मैदान में लड़ाई, सरफराज खान के भाई मुशीर से हुआ लाइव मैच में बवाल, देखें वीडियो

पृथ्वी शॉ की हुई बीच मैदान में लड़ाई, सरफराज खान के भाई मुशीर से हुआ लाइव मैच में बवाल, देखें वीडियो

जहाँ भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज से सीरीज खेल रही है वही कुछ खिलाड़ी अगले सीरीज ऑस्ट्रेलिया की तैयारी कर रही है. वही इन सब इंटरनेशनल मैच के बीच घरेलु टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगामी सीरीज 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. उससे पहले टीमो के बीच वार्म अप मैच खेले जा रहे है. इसलिए मुंबई और महराष्ट्र टीम के बीच 3 दिन की प्रेक्टिस मैच खेल रही है. और इस प्रेक्टिस मैच में ही जमकर बवाल मच गया है. दोनों टीम का प्रेक्टिस मैच चल रहा था लेकिन इसी बीच सरफराज खान और मुशीर खान जो सरफराज खान के भाई है उनके बीच बवाल मच गया. आइये जानते है इस लड़ाई के बीच की वजह क्या है.

पृथ्वी शॉ और मुशीर खान की बीच मैदान में हुई लड़ाई

रणजी ट्रॉफी के पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच वार्म अप मैच में खेला गया. इस मैच में पृथ्वी शॉ जो अपने करियर में गिरावट के दौर से गुजर रहे है उन्होंने शानदार शतक जड़ा है. शॉ की पुरानी टीम मुंबई थी लेकिन अब वह महराष्ट्र से खेल रहे है इस बीच उन्होंने अपने पुरानी टीम के खिलाड़ी से लड़ाई हो गयी. दरअसल, इस वार्मअप मैच में पृथ्वी शॉ को सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने आउट किया . शॉ उनकी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे.

लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह बाउंड्री के पास कैच आउट हो गए. इसके बाद मुशीर और उनके बीच कहा सुनी हो गयी. देखते ही देखते बड़ा विवाद  हो गया. दोनों कहा सुनी करते करीब आ गए थे तभी खिलाड़ियों और अंपायर ने दोनों को अलग कर दिया.

पृथ्वी शॉ ने खेली 181 रन की पारी

इस वार्म अप मैच में पृथ्वी शॉ ने मुंबई के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 220 गेंदों में 181 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. बता दें कि शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं यही नहीं उन्हें आईपीएल में भी कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. ऐसे में वह वापसी करन चाहेंगे.

Leave a Reply