क्या चाहता था रोहित आर्या, बच्चों को क्यों बनाया टारगेट… पवई कांड से जुड़े 10 सवालों के जवाब!

क्या चाहता था रोहित आर्या, बच्चों को क्यों बनाया टारगेट… पवई कांड से जुड़े 10 सवालों के जवाब

Rohit Arya Encounter Case: आज एक किडनैपिंग कांड से मुंबई दहल गई. 17 बच्चों सहित 20 लोगों को रोहित आर्या नाम के एक सिरफिरे शख्स ने पवई इलाके के RA स्टूडियो की पहली मंजिल पर कैद कर लिया. चूंकि रोहित आर्या ने बच्चों को गन पॉइंट पर किडनैप किया था तो वह काफी डर गए. किडनैप करने के बाद रोहित ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने अपहरण करने की वजह बताई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया कि वह बच्चों को छोड़ दे, लेकिन रोहित राजी नहीं हुआ. अंत में पुलिस को रोहित का एनकाउंटर करना पड़ा, जिसमें उसकी मौत हो गई.

इसके लिए पुलिस बाथरूम का शीशा तोड़कर के अंदर दाखिल हुई. पुलिस को देख रोहित ने एयर गन से फायर कर दिया. जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में रोहित आर्या के सीने के पास गोली लगी और उसकी मौत हो गई. बहरहाल, अब ये रोहित आर्या कौन है? इसने कितने बच्चों को बंधक बनाया था? पुलिस ने कैसे कार्रवाई की? कैसे हुआ ये ऑपरेशन? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानें…

सवाल: में ऑडिशन के लिए किन बच्चों को बुलाया गया था, उनकी उम्र कितनी थी?
जवाब: बच्चों की संख्या करीब 100 के आसपास थी. इन बच्चों को किसी वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देने के लिए बुलाया गया था. इनकी उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच थी.

सवाल: कितने बच्चों को बंधक बनाया गया था?
जवाब: ऑडिशन के बाद आरोपी रोहित आर्या ने 80 बच्चों को तो बाहर भेज दिया, लेकिन 17 बच्चों सहित 20 लोगों को RA स्टूडियों की पहली मंजिल पर बंधक बना लिया.

सवाल: बच्चों को स्टूडियो में इनवाइट करने के लिए क्या कहा था?
जवाब: एक वेब सीरीज के लिए ऑडिशन आयोजित किया गया था. बच्चों को RA स्टूडियो में यह कहकर बुलाया गया था कि अगर उनका चयन हो गया तो उन्हें वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा.

सवाल:क्या बच्चों से फीस ली गई, फॉर्म भरे गए?
जवाब: अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन बच्चों ने फॉर्म भरे थे या नहीं. फीस के बारे में भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ये बच्चों के अभिभावकों से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा.

सवाल: बच्चे स्टूडियो में किस समय पहुंचे?
जवाब: पिछले 6 दिनों से पवई स्थित RA स्टूडियो में ऑडिशन चल रहे थे. ऑडिशन सुबह 10 बजे शुरू होते और बच्चों को रात 8 बजे छुट्टी दे दी जाती.

सवाल:बच्चों को बंधक बनाकर क्या मांग की गई?
जवाब: रोहित आर्या ने बच्चों को बंधक बनाते हुए एक वीडियो जारी किया था. उसने इस वीडियो में कहा था कि वह कुछ सवाल पूछना चाहता है. उसे कुछ कहना है. हालांकि, उसने वीडियो में यह नहीं बताया था कि उसकी मांग क्या थी. इसलिए यह पता नहीं चल सका कि उसने बच्चों को बंधक क्यों बनाया था.

सवाल: पुलिस कितने बजे पहुंची?
जवाब: हमेशा की तरह बच्चे सुबह 10 बजे ऑडिशन के लिए गए थे. बच्चों को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच लंच के लिए छोड़ दिया जाता है, लेकिन आज बच्चे बाहर ही नहीं आए. बाद में ​​पता चला कि बच्चों को बंधक बनाया गया है तो पुलिस ने दोपहर 1 से शाम 5 बजे के बीच कार्रवाई की.

सवाल: माता-पिता को कब पता चला कि उनके बच्चे बंधक बना लिए गए हैं?
जवाब: ऑडिशन के लिए स्टूडियो जाने के बाद बच्चे लंच के लिए बाहर आते थे, लेकिन आज बच्चों को बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. दोपहर में बच्चों के माता-पिता को पता चला कि उनके बच्चों को रोक लिया गया है.

सवाल: पुलिस स्टूडियो में कैसे घुसी?
जवाब: पुलिस ने शुरुआत में रोहित आर्या से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई रास्ता न निकलने पर पुलिस स्टूडियो के बाथरूम का शीशा तोड़कर अंदर घुसी. इसके बाद पुलिस ने बच्चों को बचाया. इसी दौरान पुलिस ने रोहित आर्या पर गोली चला दी. इसमें उसके सीने में गोली लगी और उसकी मौत हो गई.

सवाल: रोहित आर्या का एनकाउंटर किसने किया?
जवाब: API अमोल वाघमारे ने रोहित आर्या का एनकाउंटर किया है. API अमोल वाघमारे ने कहा है कि उन्हें गोली चलानी पड़ी, क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं था.

फिलहाल पवई में हुए रोहित आर्या एनकाउंटर की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. उधर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमें पवई घटना की जानकारी मिली है. जब मुझे इस बारे में सूचना मिली, तब मैं एक कार्यक्रम में मौजूद था.

Leave a Reply