
उत्तराखंड के रूड़की में एक मुतवल्ली साहब ने साइकिल सवार बच्ची को थप्पड़ जड़ दिए. दरअसल, बच्ची की साइकिल उनसे टकरा गई थी. जिसके बाद मासूम बच्ची निराश होकर वहां से अपने घर चली गई. बच्ची के परिजनों ने बच्ची की गाल पर निशान देखे. बच्ची ने पूरी बात परिजनों को बताई.
इसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो मुतवल्ली साहब मासूम बच्ची पर थप्पड़ बरसते हुए साफ नजर आ रहे थे. जिसके बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. जमकर मारपीट हुई है. मारपीट की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है. तेलीवाला में एक मासूम बच्ची साइकिल से अपने घर लौट रही थी. तभी पड़ोस के रहने वाले मुतवल्ली साहब मोहम्मद इकराम से मासूम बच्ची की साइकिल की टक्कर हो गई. मुतवल्ली साहब ने तुरंत ही मासूम बच्ची की गाल पर थप्पड़ बरसा दिए. मासूम बच्ची के परिजनों को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी डंडों से दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है.
हवालात जाना पड़ा
दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडों से हुई मारपीट की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. वीडियो में एक जगह कुछ भीड़ दिखाई दे रही है. जिसके बाद दो पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाते हुए साफ नजर आए. मुतवल्ली साहब मोहम्मद इकराम को मासूम बच्ची की गाल पर थप्पड़ बरसाना इतना भारी पड़ा कि उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ी है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुतवल्ली साहब मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आरिफ और शरियत नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस के द्वारा तीनों पर शांति व्यवस्था भंग करने के मामले मे कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बताया- तेलीवाला निवासी तीन लोगो के साथ पूर्वा वली मोहल्ला निवासी एक अन्य व्यक्ति पर शांति भंग करने के मामले में कार्रवाई की गई है. मामले में जांच जारी है.




