
नई दिल्ली: पुणे के येरवडा इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. इस साल अप्रैल में शादी हुई 29 साल की नवविवाहित महिला ने अपने 33 साल के पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि जब उसने पति से दांपत्य संबंध बनाने की इच्छा दिखाई तो पति ने उसकी जांघों और प्राइवेट पार्ट्स पर सिगरेट से जलाया.
यह क्रूरता करीब दो महीने तक चली. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के ठीक बाद से पति उससे जानबूझकर दूर रहने लगा. पहली रात से ही उसने थकान का बहाना बनाकर संबंध बनाने से इनकार कर दिया. कई दिन तक यही चलता रहा. जब महिला ने बार-बार यौन संबंध की बात की तो पति का व्यवहार अचानक हिंसक हो गया.
उसने गुस्से में सिगरेट से महिला के निजी अंगों और जांघों पर चटके दे दिए. पीड़िता ने पति को डॉक्टर दिखाने की सलाह दी, लेकिन पति ने मना कर दिया. ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। जब उसने सास को यह बात बताई तो सास ने भी टालमटोल किया. बाद में पति ने अपना कमरा छोड़कर माँ-बहन के साथ सोने लगा. ससुराल वालों ने महिला को धमकाया कि वह किसी को कुछ न बताए, वरना बदनामी होगी.
उसे मायके भी नहीं जाने दिया जाता था. आखिरकार जब प्रताड़ना बर्दाश्त से बाहर हो गई तो महिला ने अपने मायके वालों को बताया और येरवडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पति, सास, ननद, चचेरी ननद और चचेरे ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.


