Team India: भारतीय क्रिकेट टीम काफी लंबे समय के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई थी जहां पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। भारतीय क्रिकेटरों के साथ उनकी फैमिली भी विदेशी दौरे पर आमतौर पर देखी जाती है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। जहां पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फैमिली के साथ रहने को लेकर नियम जारी किया गया है।
एक्शन में बीसीसीआई
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक बार फिर से खिलाड़ियों के विदेशी दौरे को लेकर पुराना रूल अपने जा रहा है जो साल 2019 से पहले था इसके तहत 45 दिन के किसी भी दौरे पर खिलाड़ी को अपनी फैमिली के साथ सिर्फ 14 दिन ही रहने की अनुमति होगी। विदेश में सिर्फ 14 दिन ही खिलाड़ी अपनी फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं। विदेशी तारे के दौरान फैमिली के साथ रहने पर खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ता है जिस कारण बीसीसीआई यह नियम लागू करने वाला है।
टीम बस में नहीं जाते सीनियर खिलाड़ी!
कई बार देखा गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अन्य खिलाड़ी खिलाड़ियों के साथ टीम बस में नहीं जाते हैं वह अपनी प्राइवेट कार से जाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद दुबई का दौरा करना है क्योंकि भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला दुबई में लगा है जहां पर टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी के सभी मैच खेलेगी।