
इंटरनेट डेस्क। भागदौड़ भरी जिंदगी में हाई ब्लड प्रेशर एक आम समस्या बन चुकी है। ये बीमारी धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाती है और दिल पर बुरा असर करती है। वैसे आमतौर पर लोग इसे कंट्रोल करने के लिए दवाओं का यूज करते है, लेकिन हम आपको बता दें कि लाइफस्टाइल में थोड़े बहुत बदलाव करके भी ब्लड प्रेशर को काबू में लाया जा सकता है।
जंक फूड कर दें बंद
सबसे पहले तो आपको ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जंक फूड को खाना बंद करना होगा। आप घर का बना और हेल्दी खाना ही खाएं। इसके लिए आप अपनी डाइट में साबुत अनाज, फल, सब्जी, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट को शामिल करें।
रोजाना वॉक करें
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए आपको रोजाना वॉक करना चाहिए। साथ ही एक्सरसाइज को अपने रूटीन में जरूर शामलि करें। ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। रोजाना एक्सरसाइज करने से आपका दिल मजबूत बनेगा।



