युवराज सिंह की हुई आईपीएल 2026 में एंट्री, इस टीम के बनेंगे कोच, अभिषेक और गिल के लिए खड़ी करेंगे परेशानी

Yuvraj Singh IPL Coach LSG IPL 2026

Yuvraj Singh: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 13 से 15 दिसंबर का विंडो दिया है, रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए 15 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है. इस डेट को ध्यान में रखकर अब सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारी शुरू कर दिया है. आज केकेआर (KKR) ने अभिषेक नायर (Abhishek Nair) को अपना कोच बनाया है.

अब आईपीएल 2026 की कोचिंग लिस्ट में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का भी नाम शामिल हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2026 से पहले एक फ्रेंचाइजी के मालिक ने युवराज सिंह को अपनी टीम का मुख्य कोच बनाने के लिए संपर्क किया है. आइए आपको पूरी रिपोर्ट्स बताते हैं.

Yuvraj Sing बन सकते हैं इस आईपीएल टीम के हेड कोच

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने आईपीएल 2026 से पहले युवराज सिंह (Yuvraj Sing) से संपर्क किया है और उन्हें अपनी टीम के हेड कोच बनने का ऑफर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलएसजी लैंगर की जगह युवराज सिंह को हेड कोच बनाना चाहती है और उनके बदौलत अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहती है.

युवराज सिंह (Yuvraj Sing) अब तक आईपीएल में बतौर खिलाड़ी ही खेले हैं, लेकिन आज तक कभी किसी टीम को कोचिंग नही की है. आईपीएल में अब तक युवराज सिंह 6 टीमों के लिए खेल चुके हैं, युवराज सिंह ने अब तक आईपीएल में पंजाब किंग्स, पुणे वॉरियर्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, एसआरएच और मुंबई इंडियंस की ओर से बतौर खिलाड़ी खेला है और इस दौरान उन्होंने 132 मैचों में 24.77 की औसत के साथ 2750 रन बनाने के अलावा 36 विकेट अपने नाम किए हैं.

भारत के लिए युवा खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं Yuvraj Sing

युवराज सिंह ने अब तक भले ही किसी टीम की कोचिंग नही की है, लेकिन वो टीम इंडिया को 2 बड़े खिलाड़ी तैयार करके दे चुके हैं. युवराज सिंह ने भारत को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के रूप में 2 खिलाड़ी दिए हैं, जिसमे से शुभमन गिल टीम इंडिया के लीडिंग टीम का हिस्सा हैं और वनडे एवं टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं जल्द ही टी20 के भी कप्तान बन सकते हैं.

वहीं अभिषेक शर्मा अपने बल्लेबाजी से टी20 में धमाल मचाए हुए हैं. अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे आक्रामक बल्लेबाजों के साथ काम कर रहे हैं. पहले खबर आई थी कि वो रिकी पोंटिंग की जगह आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कोच बनेंगे, वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में आशीष नेहरा के जगह उनके कोच बनने की खबर आई थी, लेकिन ये सभी खबरें बकवास ही निकलीं.

Leave a Reply